Sewayojan.up.nic.in (⚡उत्तर प्रदेश रोजगार मेला) Registration

अगर आप भी उत्तर प्रदेश निवासी हैं और नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए यूपी सरकार लाई है Sewayojan Uttar Pradesh Rojgar Mela जिस पर आप भी Sewayojan Online Registration करके Goverment Job एवं Private Job प्राप्त कर सकते हैं | तो यदि आप भी नौकरी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि sewayojan.up.nic.in online registration कैसे करें तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें इससे आपको बहुत मदद मिलेगी | 

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत में Government Job पाना बहुत ही कठिन हो गया है ऐसे मैं Uttar Pradesh सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए Sewayojan Portal की शुरुआत की है| इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश निवासी ही ले सकते हैं और यह 75 से भी ज्यादा जिले में चलाई जाने वाली है |

Sewayojan क्या है?

Up Sewayojan को सरल शब्दों में उत्तर प्रदेश रोजगार मेला की तरह भी समझ सकते हैं | यह योजना भी उत्तर प्रदेश रोजगार मेला की तरह ही है प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए ही लाइ जा रही है अनुमान है कि Sewayojan के तहत 70,000 से भी ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा | अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप को रोजगार कैसे मिलेगा तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

Sewayojan Up 2022 70 से ज्यादा जिलों में चलाई जाएगी जिससे बहुत से बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा तो यदि आप भी sewayojan.up..nic.in का लाभ लेना चाहते हैं और एक अच्छा रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो यह योजना यूपी सरकार आप ही के लिए लाई है | 

योजनाSewayojan: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
योजना के लाभFind Government and Private Jobs
योजना की शुरुआतउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन पंजीकरण
Official Websitesewayojan.up.nic.in
Helpline Number91 -7839454211 / 0522 -2638995

Up Sevayojan Portal का मुख्य उद्देश्य क्या है?

भारत में बढ़ती बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए हर राज्य सरकार समय-समय पर रोजगार मेला लाती रहती है इसी को हम उत्तर प्रदेश में Sewa Yojan के नाम से भी समझ सकते हैं | इन योजनाओं के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है | 

Up rojgar mela sevayojn newspaper cutting

इसके लिए यूपी सरकार ने Up Sevayojan Portal जारी किया है जिसमें सभी बेरोजगार युवा Online Registration कर सकते हैं और अपनी शैशणिक पात्रता के अनुसार नौकरी सर्च कर सकते हैं | Seva yojan up मैं रजिस्टर करके इसका लाभ लेने के लिए अभ्यार्थी का 12वीं पास होना आवश्यक है एवं BA, B.com, BSC Graduation किए युवा भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | 

तो यदि आप भी इसका एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो sevayojan up nic in online portal पर रजिस्टर अवश्य करें | seva yojana up.nic.in उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन पोर्टल है, इसके तहत 70,000 से अधिक रिक्त पदों पर जिसमें सरकारी विभाग में 40000 रिक्त पदों पर रोजगार दिया जाएगा जिसके लिए अभ्यार्थी का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |

UP Seva yojan 2022 selected Districts

SonbhadraShravasti
ChitrakootAzamgarh
BalrampurFirozabad
MoradabadBarabanki
GondaEtawah
SaharanpurRaebareilly
LalitpurPrayagraj
AgraKasganj
FatehpurGautam Budh Nagar
BijnorGhaziabad
GorakhpurMaharajganj
LucknowBahraich

Sewayojna Rojgar Mela के लिए आवश्यक दस्तावेज?

Sevayojan.up.nic.in मैं रजिस्टर करने वाले अभ्यार्थियों के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होना आवश्यक है | तो जानते हैं सेवायोजन उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में रजिस्टर कैसे करें |

  • आधार कार्ड अनिवार्य है
  • अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए
  • अभ्यार्थी कम से कम 12 वीं पास होना आवश्यक है
  • पहचान पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

www.sewayojan.up.nic.in online registration कैसे करें ?

Uttar pradesh sewayojan online registration

सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन करने के लिए Rojgar Sangam ने sewayojan.up.nic.in पोर्टल का आयोजन किया है, इसके तहत प्रदेश में कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है | तो यदि आप भी Rojgar sangam UP online portal पर ऑनलाइन पंजीकरण बिना किसी गलती के करना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Sevayojan Up 2022 का 70 से ज्यादा जिलों में आयोजन किया है जिससे अभ्यार्थियों को दूसरी जगह आने जाने के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा | इसके लिए अभ्यर्थी का कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है तो यदि आप भी जानना चाहते हैं sewayojan form fill कैसे करें तो यह सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है |

Sewayojana Portal पर आपको रजिस्टर करने के लिए को Official Sevayojan online website पर जाना होगा | आप आप सारे Steps नीचे दी गई Images को देखकर भी कर सकते हैं |

1. Up sewayojan nic in के होम पेज पर Rojgar Mela ऑप्शन को चुने. आप नीचे दी गई इमेज को देखकर भी कर सकते हैं |

Up sewayojan nic in online registration

2. इस ऑप्शन के बाद नया पेज Seva yojan login खुलेगा जहां पर “New User Signup” पर क्लिक करें |

Seva yojan login new user sign up

3. इसके बाद एक नया Sewayojan Registration फॉर्म खुलेगा जहां पर अपना Name, Email-Id, Mobile Number, User Id, Password और Captcha डालें तथा Submit के बटन पर क्लिक करें |

Up Sevayojan Registration form

4. अब आपके दिए गए नंबर पर sevayojan.up.nic.in से OTP प्राप्त होगा जिसे आप फॉर्म में डालें एवं Captcha Fill करने के बाद Submit पर क्लिक करें |

how to sevayojan up nic in online register

5. अब आपका Sevayojan Up Portal पर Registration खत्म हुआ पर आप नीचे दिए गए हुए पेज पर आ चुके हैं | नीचे दी गई इमेज को देखें |

how to register sewayojan

6. अब आपको अपनी सारी Personal Information, Passport size photo upload एवं अन्य पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है | 

7. अब आपका Sewa yojana Registration पूर्णतया समाप्त होता है आप भी अब Sewayojan Goverment Job  एवं Private Job apply कर सकते हैं | 

8. अब यदि आप भी जानना चाहते हैं Sewayojan Job apply कैसे करते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े | 

Watch Video For Up Sevayojan Rojgar Portal Online Registration

Up Sewayojan Job Kaise Apply Kare

उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवायोजन योजना प्रदेश में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की है अगर आपने Rojgar Mela Registration ऊपर बताए गए तरीके से समाप्त कर लिया है तो आप भी Rojgar Mela Online website मैं जॉब अप्लाई कर सकते हैं |

Seva Yojan मैं जॉब अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

  1. सबसे पहले sewayojan.up.nic.in Login करें |
  2. उसके बाद Dashboard पर जाएं |
  3. उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे |
  4. उसमें से Apply For Job पर क्लिक करें |
  5. Apply For Job पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी qualification के अनुसार जॉब का चुनाव करना होगा |
  6. उसके बाद आप Job की सारी Details पढ़कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

यदि आपको जानना है Sevayojan Goverment Job Apply  कैसे करें तो नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

सरकारी जॉब कैसे सर्च करें

अगर आप sewayojan.up.nic.in portal पर सरकारी नौकरी की तलाश करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों से कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले Up Sewayojan Login करें | 
  2. Login के बाद आपको Sewayojan Homepage पर सरकारी नौकरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. अब आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म आएगा |
  4. इस Form में आपको भर्ती के प्रकार में सरकारी नौकरी सिलेक्ट करनी है तथा अन्य जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें |
  5. अब आपको Up Rojgar Mela Portal  पर उपलब्ध सभी सरकारी नौकरी की सूची दिखाई देंगी

प्राइवेट जॉब कैसे सर्च करें

यूपी सेवायोजन रोजगार मेला में प्राइवेट जॉब सर्च करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

  1. सबसे पहले Up Rojgar Mela Portal Login करें | 
  2. Login के बाद आपको Sewayojan Homepage पर प्राइवेट नौकरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. अब आपको Up Rojgar Mela Portal  पर उपलब्ध सभी प्राइवेट नौकरी की सूची दिखाई देंगी |

Download Sewayojan form PDF

सेवायोजना संबंधित अपडेट पाने के लिए यहां जॉइन करे |

यदि आप भी सेवायोजन संबंधित अपडेट पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर अवश्य Follow करें | आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन पर भी कमेंट कर सकते हैं ताकि जब भी यह Article Update होगा आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगा |

Up sewayojan nic.in से संबंधित सबसे ज्यादा पूछे गए प्रश्न

यूपी सेवायोजन क्या है?

यहां एक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त कराना है |

Up Rojgar Mela Portal Registraton कैसे करें?

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर दिए गए तरीकों का पालन करें |

Sewayojan Rojgar Mela मैं कौन सी नौकरियां उपलब्ध है?

सेवायोजन रोजगार मेला में सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियां उपलब्ध है |

Up Sevayojan के लिए Minimum Qualification कितनी है?

Up सेवायोजन के लिए Minimum Qualification 10th एवं 12th पास है |

Sewayojan form pdf download कैसे कर सकते हैं?

Download Now

Leave a Comment